प्रतिदिन ४० सिगरेट : २ वर्ष का बच्चा
कल ३१ मई तम्बाखू निषेध दिवस था. ऐसे में संसार के डॉक्टरों के लिए चुनौती की तरह आया यह स्तब्धकारी केस, जिसमें एक २ वर्ष का इन्डोनेशियाई बच्चा प्रतिदिन ४० सिगरेट पीता है।
१८ माह की आयु से उसे सिगरेट का यह व्यसन अपने पिता से ऐसा भयंकर लगा कि अब वह पागलपन और व्याधि बन गया है। डॉ. उसे निकोटीन के इन्जेक्शन दे कर उसकी लत से मुक्ति के लिए प्रयासरत हैं और उसकी मनोचिकित्सा भी जारी है।
Shocking video of 2 year old addicted boy, smoking 40 cigarettes per day
अजीब बात है.
जवाब देंहटाएंमैंने अखबार में यह भी पढ़ा कि उसके माता-पिता को इससे कोई समस्या नहीं है. उसके पिता ने ही उसे यह आदत डाली है.
कहना नहीं चाहिए पर इस बच्चे का भरपूर ज़िंदगी जी पाना मुश्किल है.
आईये, मन की शांति का उपाय धारण करें!
जवाब देंहटाएंआचार्य जी
आह ! बच्चा है कि तंदूर...
जवाब देंहटाएंसाथियो, आभार !!
जवाब देंहटाएंआप अब लोक के स्वर हमज़बान[http://hamzabaan.feedcluster.com/] के /की सदस्य हो चुके/चुकी हैं.आप अपने ब्लॉग में इसका लिंक जोड़ कर सहयोग करें और ताज़े पोस्ट की झलक भी पायें.आप एम्बेड इन माय साईट आप्शन में जाकर ऐसा कर सकते/सकती हैं.हमें ख़ुशी होगी.
स्नेहिल
आपका
शहरोज़