जीवन : ४५ सीखें
जीवन के सभी के अपने अपने ढंग होते हैं, अपने-अपने आग्रह और अपनी-अपनी परिस्थितियाँ| इन सबके बीच जीवन की धार रस्ता बना किसी तरह आगे बढ़ती है| अब पता नहीं आगे बढ़ती है या नहीं, किन्तु बढ़ने को शापित तो होती है | ( इस बढ़ने को यदि चलना कहा जाए तो अधिक सही होगा ) |
कोई सूत्र, कोई मंत्र, कोई उपाय, कोई सीख यदि इस जीवन को अधिक जीने योग्य बना सके तो सारा क्लेश / क्लेद समाप्त | संसार भागा फिरता है इन सूत्रों की खोज में और ये सूत्र हमारी अपनी मुट्ठी में बंद होते हैं | मुट्ठी खोल कर देखना चाहेंगे .? .... ( वह गीत याद आ रहा होगा " नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है" | आज यह लिखते हुए उस गीत का एक नया अर्थ ही मानो उद्घाटित हुआ है सम्मुख ) |
कोई सूत्र, कोई मंत्र, कोई उपाय, कोई सीख यदि इस जीवन को अधिक जीने योग्य बना सके तो सारा क्लेश / क्लेद समाप्त | संसार भागा फिरता है इन सूत्रों की खोज में और ये सूत्र हमारी अपनी मुट्ठी में बंद होते हैं | मुट्ठी खोल कर देखना चाहेंगे .? .... ( वह गीत याद आ रहा होगा " नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है" | आज यह लिखते हुए उस गीत का एक नया अर्थ ही मानो उद्घाटित हुआ है सम्मुख ) |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी सार्थक प्रतिक्रिया मूल्यवान् है। ऐसी सार्थक प्रतिक्रियाएँ लक्ष्य की पूर्णता में तो सहभागी होंगी ही,लेखकों को बल भी प्रदान करेंगी।। आभार!