आओ भाई घर घर खेलें



आओ भाई घर घर खेलें
-आलोक तोमर




आओ भाई घर घर खेलें
छोटा सा इक नीड़ बनाएँ
उसको मन से रचें,सजाएँ
खिड़की से आकाश दिखे औ'
रात को तारे घर में आएँ

एक
झोंपड़ी या कुछ कमरे
जो अब तक सपनों में ठहरे
उनको फिर से रचें -रचाएँ

आओ भाई घर घर खेलें
छोटा सा एक नीड़ बनाएँ


खलिहानों और दालानों में
सब आएँ और धूम मचाएँ
जिनका जीवन ठहर गया हो
वे भी मन की रस्म निभाएँ

काली आँखें, लाल बिन्दियाँ
खूब निहारें,खूब सँवारें
जिसमें सब कुछ अपना सा हो
ऐसा एक स्वयंवर खेलें
आओ भाई घर घर खेलें


1 टिप्पणी:

आपकी सार्थक प्रतिक्रिया मूल्यवान् है। ऐसी सार्थक प्रतिक्रियाएँ लक्ष्य की पूर्णता में तो सहभागी होंगी ही,लेखकों को बल भी प्रदान करेंगी।। आभार!

Comments system

Disqus Shortname