राष्ट्रपति द्वारा हिन्दी दिवस पर सर्वोत्कृष्ट हिन्दी लेख व लेखक का सम्मान




हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित सर्वोत्कृष्ट लेख हेतु "सूचना प्रौद्योगिकी में नागरी" (लेखक : भारतीय भाषाओं की कम्प्यूटिंग के पितामह श्री ओम विकास जी ) को वर्ष 2012-2013 के पुरस्कार हेतु चुना गया है, इस लेख हेतु हिन्दी दिवस 14 सितंबर को ओम जी को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 


मैं गर्व की इस घड़ी में अपनी ओर से, 'हिन्दी-भारत' की ओर से व 'विश्वम्भरा' की ओर से ओम विकास जी का अभिनंदन करती हूँ व बधाई संप्रेषित करती हूँ।

 विशेष हर्ष की बात यह भी है कि उस लेख को सर्वप्रथम इसी वेबसाईट पर स्वयं मैंने ही प्रकाशित किया था, आज उस कार्य के लिए पुनः मन गौरवान्वित है। लेख को यहाँ क्लिक कर पढ़ा जा सकता है -  





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी सार्थक प्रतिक्रिया मूल्यवान् है। ऐसी सार्थक प्रतिक्रियाएँ लक्ष्य की पूर्णता में तो सहभागी होंगी ही,लेखकों को बल भी प्रदान करेंगी।। आभार!

Comments system

Disqus Shortname