कहानी और कविता पर मीरा स्मृति सम्मान : प्रविष्टियाँ आमंत्रित





कहानी और कविता पर मीरा स्मृति सम्मान



मीरा फाउन्डेशन, इलाहाबाद की ओर से हिन्दी की रचनात्मक मेधा को सम्मानित करने के लिए हर साल मीरा स्मृति सम्मान दिया जाएगा। सम्मान राशि २५ हज़ार रुपये होगी। फाउन्डेशन द्वारा जारी सूचना के अनुसार साहित्य भण्डार, इलाहाबाद के सहयोग से यह सम्मान एक वर्ष कहानी के लिए दूसरे वर्ष कविता के लिए प्रदान किया जाएगा


वर्ष २००९ का सम्मान कहानी विधा पर केंद्रित होगा तथा वर्ष २०१० का सम्मान कविता विधा पर प्रदान किया जाएगा


इस वर्ष के कथा सम्मान के लिए प्रविष्टि पहुँचने की अन्तिम तिथि ३० जून २००९ है जनवरी २००७ से ३१ दिसम्बर २००८ के बीच प्रकाशित कृतियाँ ही इस वर्ष के सम्मान के लिए विचारणीय होंगी

सम्मान के लिए कृतिकार की आयु सम्मान वर्ष से पूर्व के वर्ष के ३१ दिसम्बर को ५० वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए


कृतियाँ भेजने के लिए पता -

संयोजक : मीरा स्मृति सम्मान
साहित्य भण्डार
५०, चाहचंद,
इलाहाबाद - २११००३



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी सार्थक प्रतिक्रिया मूल्यवान् है। ऐसी सार्थक प्रतिक्रियाएँ लक्ष्य की पूर्णता में तो सहभागी होंगी ही,लेखकों को बल भी प्रदान करेंगी।। आभार!

Comments system

Disqus Shortname