छायारूप

छायारूप 
- ओम थानवी 
(कवि अज्ञेय संबंधी संस्मरण )


Chhaya Roop (छायारूप)

अपनी भाषा से भेद क्यों ?



अपनी भाषा से भेद क्यों ?
डॉ. वेदप्रताप वैदिक
               
                आस्ट्रेलियाई सरकार ने कहा है कि भारत जानेवाले उसके राजनयिकों को हिंदी सीखने की जरूरत नहीं हैक्योंकि वहाँ सारा काम-काज अंग्रेजी में होता हैप्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने तो यहाँ तक कहा है कि ''भारत एक अंग्रेजीभाषी लोकतंत्र है|'' आस्ट्रेलिया के विदेशी मामलों के एक प्रमुख विशेषज्ञ इयान हाल ने अपनी सरकार को सलाह दी थी कि भारत में नियुक्ति किए जानेवाले राजनयिकों को हिंदी इसलिए भी सिखाई जाए कि ऐसा करने से भारत का सम्मान होगाजब जापानचीनकोरियाइंडोनेशियाईरान और तुर्की जैसे देशों में भेजे जानेवाले राजनयिकों को उन देशों की भाषा सीखना अनिवार्य है तो भारत की उपेक्षा क्योंइस पर आस्ट्रेलिया के विदेश व्यापार सचिव का कहना था कि जब भारत ही अपना सारा काम-काज अंग्रेजी में करता है तो आस्ट्रेलियाई राजनयिकों को क्या पड़ी है कि वे हिंदी सीखें?

कालजयी मनीषा : डॉ. रामविलास शर्मा



अद्भूत मनीषा व विरल प्रतिभा के स्वामी डॉ. रामविलास शर्मा पर कथाकार उदय प्रकाश द्वारा निर्मित यह वृत्तचित्र महत्वपूर्ण व संग्रहणीय है - 





`अस्‍पताल के बाहर टेलीफोन’ के लिए पवन करण को `केदार सम्‍मान' प्रदान






`अस्‍पताल के बाहर टेलीफोन के लिए पवन करण को  `केदार सम्‍मान' प्रदान 




[Image(461).jpg] केदार शोध पीठ, बॉंदा द्वारा हिन्‍दुस्‍तानी एकेडमी, इलाहाबाद के सभागार में आयोजित भव्‍य समारोह में कल ‘अस्‍पताल के बाहर टेलीफ़ोन’ कविता संग्रह के लिए पवन करण को केदार सम्‍मान,1 2011 से सम्‍मानित किया गया। सम्‍मान समारोह में महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय,वर्धा के कुलाधिपति प्रो.नामवर सिंह, भारत भारद्वाज, दूधनाथ सिंह, पवन करण व महेश कटारे मंचस्‍थ थे। महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय,वर्धा विश्‍वविद्यालय के कुलपति विभूति नारायण राय ने समारोह की अध्‍यक्षता की।

Comments system

Disqus Shortname