मृत्यु का सीधा प्रसारण : कमज़ोर हृदय वाले इसे कृपया न देखें :रियल वीडियो




जेड गुडी का निधन अभी हुआ ही है, जिसकी विपन्न विवशता पर विश्व के साथ हम भी जार जार बिलबिलाते रहे, मृत्यु, मातृत्व, आर्थिक अभाव, संतान के भविष्य की सुरक्षा चिंता और तिल तिल चुकते पलों का हिसाब सारे मीडिया को है। अपने बच्चों की आर्थिक सुरक्षा के लिए अपनी मृत्यु के सीधे प्रसारण के अधिकार बेचने पर भी खूब चर्चाएँ हुई हैं, संसार दयार्द्र हो हो उठा है। 


उस मृत्यु के समक्ष एक ऐसी मृत्यु का सीधा प्रसारण आप आज देखिए, जिस से आप के रौंगटे खड़े हो जाएँगे, 
कमज़ोर हृदय वाले इसे कृपया न देखें। 



Death By Electric Current (Real Video)

1 टिप्पणी:

  1. कमजोर हृदय वाला तो नहीं हूं, पर न जाने क्यों मेरा मन इसे देखने का नहीं हो रहा है।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    जवाब देंहटाएं

आपकी सार्थक प्रतिक्रिया मूल्यवान् है। ऐसी सार्थक प्रतिक्रियाएँ लक्ष्य की पूर्णता में तो सहभागी होंगी ही,लेखकों को बल भी प्रदान करेंगी।। आभार!