डॉ. वेणु गोपाल जी का अंतिम संस्कार

डॉ. वेणु गोपाल जी का अंतिम संस्कार

हैदराबाद। ३सितम्बर ।

सुप्रसिद्ध कवि, लेखक व समीक्षक डॉ। वेणुगोपाल का १ सितम्बर २००८ को निधन हो गया। वे ६६ वर्ष के थे। वेणुगोपालजी पिछले कई दिनों से कोलन कैंसर से पीडे़त थे। किशनबाग स्थित अपने निवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।


वेणुगोपालजी अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्रियां व इक पुत्र छोड़ गए हैं। वेणुगोपालजी का अंतिम संस्कार २ सितम्बर को १२-०० बजे नगर के पुरानापुल श्मशान वाटिका में किया गया। वेणुगोपालजी ने कवि व समीक्षक के रूप में देशभर में काफी ख्याति अर्जित की। उनके निधन पर हिंदी जगत से जुडे़ लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

3 टिप्‍पणियां:

  1. kisi esi hasti ka jaana sach mai es kami chod deta hai...
    mai unhe naman karti hu

    जवाब देंहटाएं
  2. हमारी हिन्दी के हमारे कवि वेणु गोपाल को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि।

    जवाब देंहटाएं
  3. हिन्दी-सेवी नये क्षेत्रों में हिन्दी का ध्वज उठायें, यही वेणुगोपाल जी के लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

    जवाब देंहटाएं

आपकी सार्थक प्रतिक्रिया मूल्यवान् है। ऐसी सार्थक प्रतिक्रियाएँ लक्ष्य की पूर्णता में तो सहभागी होंगी ही,लेखकों को बल भी प्रदान करेंगी।। आभार!

Comments system

Disqus Shortname